Railway ALP Recruitment 2024: खुशखबरी रेलवे में असिस्टेंट लोको पायलट की भर्ती

  

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) लोको पायलट की भर्ती 2024 Notification Out हो गया है , RRB ALP भर्ती application form भरने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। रेलवे भर्ती बोर्ड में असिस्टेंट लोको पायलट के 5696 पद जारी किए गए हैं। फॉर्म भरने की  eligibility , age limit और application process के लिए विस्तृत जानकारी यहाँ पढ़े। 

Railway ALP Recruitment 2024: खुशखबरी रेलवे में असिस्टेंट लोको पायलट की भर्ती

Railway ALP Recruitment 2024: खुशखबरी रेलवे में असिस्टेंट लोको पायलट की भर्ती 

आवेदन पत्र जमा करने की आखिरी तारीख 19 फरवरी 2024 तक है। उम्मीदवार 20 फरवरी से 29 फरवरी 2024 तक अपने आवेदन पत्र में सुधार कर सकते हैं। 




Railway ALP Recruitment 2024: आयु सीमा 

इस पोस्ट के आवेदन के लिए आयु सीमा 18 से 33 वर्ष निर्धारित की है। आयु सीमा में अतिरिक्त छूट के लिए लिए आधिकारिक अधिसूचना अवश्य पढ़ें।

  • निम्न आयु सीमा :18 वर्ष 
  • उच्च आयु सीमा :33 वर्ष  


Railway ALP Recruitment 2024: योग्यता 

  •  फिटर, इलेक्ट्रीशियन, इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक, मिलराइट, मेंटेनेंस मैकेनिक, मैकेनिक रेडियो और टीवी, इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक, मैकेनिक मोटर वाहन, वायरमैन, ट्रैक्टर मैकेनिक, आर्मेचर और कॉइल विंडर, मैकेनिक डीजल, हीट इंजन में एनसीवीटी / एससीवीटी से आईटीआई प्रमाण पत्र के साथ कक्षा 10वीं मैट्रिक। 

  •  टर्नर, मशीनिस्ट, रेफ्रिजरेशन और एसी या मैकेनिकल/इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रॉनिक्स/ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा के साथ कक्षा 10वीं

  •  या मैकेनिकल/इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रॉनिक्स/ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग में बीई/बीटेक डिग्री अधिक पात्रता विवरण अधिसूचना पढ़ें।

 

Railway ALP Recruitment 2024: खुशखबरी रेलवे में असिस्टेंट लोको पायलट की भर्ती


RRB ALP आवेदन शुल्क

पोस्ट ऑफिस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की श्रेणी के आधार पर अनुमानित आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है।


  • सामान्य/ईडब्ल्यूएस/ओबीसी: 500/-
  • ईबीसी/महिला :250/-


Railway ALP Recruitment 2024:आवेदन पत्र ऑनलाइन कैसे भरें

इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट  rrbcdg.gov.in पर जाकर आवदेन कर सकते हैं।


Department Name 

Railway Recruitment Board 

Vacancies

Assistant Loko Pilot 

Total Post

5696

Notification

Available

Starting Date

January 2024

Last Date

February 2024

Apply Link

https://www.recruitmentrrb.in




Post a Comment

0 Comments